डाइट गौना करौर में 2 दिन की फर्स्ट एड कार्यशाला का हुआ समापन 

हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ :-   डाइट गौना करौर में 2 दिन की फर्स्ट एड कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला में खरोंच, मोच आना, बुखार आदि विषयों पर बातचीत की गई ।जिसमे डाइट से 44 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

 

जिसमे डाइट के प्रधानाचार्य  सुनील चौधरी  डाइट कॉर्डिनेटर भवानी जी, पूनम शर्मा, और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से स्टेट टीम के सुनेश योगी  जिला से रेणुका शर्मा सुशील कुमार और प्रतिमा शर्मा जी उपस्थित रहे।