


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर में जहां आज इस समारोह में हमीरपुर की पांच विधानसभा क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए परंतु भीड़ जुटाने में असमर्थ रही भाजपा और कार्यकर्ताओं ने भी इस आयोजन से बनाई दूरी खाली बड़ी कुर्सियां इस बात का गवाह है कि जनता पार्टी के लोगों का मन जो है अब भाजपा से उठ चुका है
और इन उपचुनाव में जो है जनता जो है वह कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट करेगी और भारी से भारी मतों से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जीताएगी ऐसा संदेश आज हमीरपुर के गांधी चौक से जनता ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों को दे दिया है पूर्व में रहे सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा जी कह रहे हैं
कि उन्होंने जनता की सेवा की है किसी की जाति और धर्म नहीं पूछा तो धूमल साहब को क्यों छोड़ा उन्होंने हर बार यह नया जुमला और झूठ की राजनीति करते हैं लेकिन अब जनता जान चुकी है ।
और इस उप चुनाव में जो है उनको इसका मुंह तोड़ जवाब जनता देगी हमीरपुर मुख्यमंत्री के साथ है और हमीरपुर की जनता सबक़ सिखाने को तैयार है हमीरपुर की जनता ऐसा कृत्य करने बालों को हमीरपुर ज़िला को बदनाम करने बालों को नहीं नहीं बख्शेगी अब बदलाव हो कर रहेगा
Post Views: 306


