बाला जी हनुमान मन्दिर धामला कुंड में होगा विशाल भंडारा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बाला जी हनुमान मन्दिर धामला कुंड लम्बलू, जिला हमीरपुर में मंगलवार 23 अप्रैल को विशाल भंडारी का आयोजन किया जा रहा है

 

मनोजवम मारूत तुल्य वेगम, जितेद्रियम बुद्धिमतां वरिष्ठं वातात्मजं वानारायूथ मुख्यम, श्रीराम दूतं शरणम प्रपद्धे

 

 

 

 

अतः आप सभी भक्तजनों से विनम्र निवेदन है कि आप सपरिवार भण्डारे में सम्मिलित होकर बजरंग बली का आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद ग्रहण कर हमें अनुगृहीत करें ।

 

इसी के साथ मंदिर में रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया है जो सोमवार से लेकर मंगलवार तक चलेगा।

यह सब जानकारी हमें मंदिर मंदिर कमेटी के प्रबंधक जयपाल शर्मा ने दी।