हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार दोपहर को घोषित कर दिया है। जिमसें टॉपरों में सरकारी स्कूल के 10 और निजी स्कूल के 31 विद्यार्थी हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं का रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा। कांगड़ा डीसी और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने परिणाम जारी किया।
पिछले साल 79.4 फीसदी रहा था। पास प्रतिशतता पिछले वर्ष के मुकाबले कम है। 13,276 की कंपार्टमेंट आई है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विज्ञान संकाय में 98.80 फीसदी अंक हासिल कर कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 12वीं में टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं।
बिना इंटरनेट के ऐसे चेक करें रिजल्ट
इसके अलावा विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फोन में SMS ऐप खोलें और अपना एचपी 12वीं परीक्षा रोल नंबर टाइप करें। फिर SMS को 56263 पर भेज दें। इसके बाद SMS के रूप में आपके फोन पर आपके अंक प्राप्त हो जाएंगे।