Search
Close this search box.

द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की अंशिका राय ने बोर्ड मेरिट में बनाया अपना दवदबा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सोमवार को हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की अंशिका राय ने टॉप 10 में अपना दवदबा बनाया। द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर का 12वीं का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। इसके उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने सभी अध्यापक वर्ग और बच्चों को शुभकामनाएं दी।