हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर स्कूल के वरिष्ठ क्लर्क किशन सिंह व सुपरवाइज़र कुलजीत की शानदार सेवाओं के बाद को सेवानिवृत्त हो गई। उनकी सेवानिवृत्ति पर स्कूल की ओर से परंपरागत रूप में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा के नेतृत्व में समूह स्टाफ सदस्यों द्वारा एक शानदार विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने कहा कि किशन सिंह व कुलजीत ने सदैव ही पूरी निष्ठा व समर्पित भावना से संस्थान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और विद्यालय उनके सराहनीय योगदान को कभी नहीं भुला सकता ।
इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे, प्रिसिपल द्वारा आने वाले जीवन के लिए किशन सिंह व कुलीजीत सिंह को शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट एक नए जीवन की शुरुआत है। इस अवसर पर किशन chand एवं Kuljeet ने किशन DAV के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया ।
स्टाफ के सभी सदस्यों दोनों सेवानिवृत कर्मचारियों को भविष्य की शुभकामनाओं के साथ भावुक विदाई l