रा. व. मा० पाठशाला ताल का 10+2 का परिणाम रहा शत प्रतिशत

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   हि.प्र. स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10+2 के परिक्षा परिणाम में ताल स्कूल के बच्चों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन । पाठशाला के कुल 31 बच्चों में से सभी बच्चे ने उत्तीर्ण की परिक्षा। अंजलि ठाकुर ने 500 में से 474 अंक प्राप्त कर हासिल किया प्रथम स्थाना सभी बच्चों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए। दो बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
 इसके अतिरिक्त 12 बच्चों ने 85% से अधिक तथा 17 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। इसी पाठशाला की छात्रा कनिका ने अंग्रेजी विषय में 100 अंक प्राप्त कर पाठशाला का नाम रौशन किया।
 इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य  सुभाष सिमान धीमान ने बच्चों, अविभावकों तथा पाठशाला के शिक्षकों को इस प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी।
 SMC के प्रधान संजीवन सिंह पटियाल तथा SMC सदस्यों ने भी अध्‌यापकों व बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।