द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर 12वीं कक्षा का परिणाम रहा शतप्रतिशत

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के प्रतिष्ठित द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की 12वीं कक्षा के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल के 96 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें अंशिका राय ने 500 से 485 अंक लेकर बोर्ड मेरिट में 9वाँ स्थान प्राप्त किया।

 

स्वास्तिक वर्मा ने 482 अंक, ईशा 479 अंक, पायल ठाकुर 472 अंक, दिव्या शक्ति 471 अंक, अपूर्वा 470 अंक, पूजा 470 अंक, श्रुतिका 470 अंक, सूजल ठाकुर 465 अंक, नवीन ठाकुर 462 अंक, आरूषि 461 अंक, वीर अधिनायक 458 अंक, अक्षत चंदेल 454 अंक, गौरव नेगी 451 अंक प्राप्त किए। 32 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 41 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

 

स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा में सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने वाले सभी बच्चों को बधाई दी। बच्चों की यह उपलब्धि इस प्रतियोगी दौर में मजबूत नींव का काम करेगी। स्कूल के प्रधानाचार्य ने परीक्षा परिणाम में बच्चों की इस उपलब्धि में शिक्षकों और अभिभावकों के परिश्रम को भी सराहा।