Search
Close this search box.

अनुराग का काम है उनकी पहचान सतपाल रायजादा करेंगे सिर्फ पांचवी बार चुनावी रिक्त स्थान भरने का काम: विनोद ठाकुर

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और हिमाचल की पहचान अगर देश भर में किसी ने बनाई है और हिमाचल को अगर सर्वोच्च स्थान पर पहुंचने में जिनका योगदान रहा है वह सिर्फ अनुराग सिंह ठाकुर ही है।
कांग्रेस के सतपाल रायजादा प्रत्याशी सिर्फ खानापूर्ति के लिए चुनाव में उतरे हैं इस बार का मुकाबला अनुराग सिंह ठाकुर के लिए क्रिकेट भाषा में कहा जाए तो नॉ बाॅल का होगा जिस पर अनुराग सिंह ठाकुर इस बार चौका मारकर पांचवीं बार सांसद बनेंगे अनुराग सिंह ठाकुर की जो शख्सियत है वह उनके कार्यशैली से बनी है।
क्योंकि वह अक्सर प्रदेश और देश के लिए जब भी वह किसी नीति को केंद्र सरकार के समक्ष रखते हैं तो वह राष्ट्रहित से प्ररित  और राष्ट्र को समर्पित होती है यही कारण है कि वह केंद्र से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 25 नए नेशनल हाईवे अरबों रुपए का सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण किया ।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र 13 नई ट्रेन, भारत की सबसे खूबसूरत ट्रेन जो हिमाचल को मिली वह वंदे भारत एक्सप्रेस है हिमाचल से अयोध्या तक आस्था एक्सप्रेस उन्ना से मथुरा उज्जैन होते हुए इंदौर तक की सीधी रेलगाड़ी ऊना से हरिद्वार के लिए सीधी रेलगाड़ी, 700 करोड़ की लागत से 66 मेगावाट का धोला सिद्ध हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट 150 करोड़ की लागत से ऊना में हाइड्रो फूड पार्क 705 करोड़ की लागत से आइओसीएल ऊना डिपो लगभग 2000 करोड़ की लागत से ऊना में बल्क ड्रग पार्क लगभग 1500 करोड़ की लागत से एम्स बिलासपुर 128 करोड़ की लागत से ट्रिपल आईआईटी ऊना लगभग 500 करोड़ की लागत से देहरादून में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज हमीरपुर सांसद क्षेत्र के लिए 6 केंद्रीय विद्यालयों का निर्माण 400करोड़ की लागत से हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज लगभग 500 करोड़ की वालों से उना में पीजीआई सैटलाइट सेंटर हमीरपुर ऊना बिलासपुर के लिए डायलिसिस सेंटर 12 करोड़ सांसद मोबाइल सेवा से घर तक इलाज 10 लाख से ज्यादा लोगों को मिल चुका है
अभी तक एक से श्रेष्ठ के अंतर्गत 10000 से ज्यादा बच्चों को निशुल्क शिक्षा एक से श्रेष्ठ के  500 से अधिक केदो का उद्घाटन हुनर से शिखर के तहत 4500 से अधिक महिलाओं को ब्यूटी एंड वैलनेस प्रोग्राम का प्रशिक्षण सांसद खेल महाकुंभ से एक लाख से ज्यादा युवाओं को प्रोत्साहन सांसद भारत दर्शन के माध्यम से मेधावी छात्र-छात्राओं को देशभर में भ्रमण यह सब अनुराग सिंह ठाकुर की नीति और उनकी प्रदेश और देश के लिए राष्ट्रहित और राष्ट्र से प्रेरित सोच का नतीजा है जिसके समक्ष कांग्रेस से उतरे के प्रत्याशी सतपाल राय ज्यादा कहीं नजर नहीं आते हैं वह चुनाव सिर्फ कर अपनी सरकार में खानापूर्ति के लिए लड़ रहे हैं।