


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में सीटू ने जिला स्तरीय मई दिवस का कार्यक्रम मनाया l मई दिवस की शुरुआत इकाई के अध्यक्ष नवीन कुमार ने लाल झंडा फहरा कर की l सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर ने आज के दिन इतिहास और महत्व पर विस्तार से बात मजदूरों के बीच में रखी l
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1 मई 1886 को अमरीका के शिकागो शहर में दुनिया में पहली बार 8 घंटे काम को लेकर मजदूरों ने पहली हड़ताल की थी लिए उस हड़ताल को कुचलने के लिए तत्कालीन वहां की सरकार ने पूंजीपतियों के इशारों पर हड़ताल को कुचलने के लिए दमन चक्र चलाया और आठ मजदूर नेताओं को फांसी पर लटका दिया और उसके बाद पूरी दुनिया में यह मांग बलवती होती गई और मजदूरों के संघर्ष के आगे सरकारों को नतमस्तक होना पड़ा और आज भारत में सहित दुनिया के अधिकांश देशों में काम के लिए आठ घंटे सुनिश्चित किए l
मजदूरों ने संगठित होकर और संघर्षों के बल पर सुरक्षा के लिए कई श्रम कानून बनबाये परंतु मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद मजदूरों पर लगातार हमले तेज किए हैं और लंबे संघर्षों और कुर्बानियों के बाद बनाए गए सभी श्रम कानूनों को समाप्त करके चार नए लेबर कोड बनाए हैं l
ये लेबर कोड बड़े-बड़े पूँजीपतियों को कोई फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं और ये दोबारा से मजदूरों को फिर से बंदुआ मजबूरी की तरफ धकेल देंगे l उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार मजदूरों के शोषण से ध्यान भटकाने के लिए मजदूरों में फूट डालो और शासन करो की नीति के चलते सांप्रदायिक आधार पर मजदूरों को बांटना चाहती है l

उन्होंने सांप्रदायिकता और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का मजदूरों से आवाहन किया l इकाई के महासचिव संतोष कुमार ने भी मजदूरों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि मजदूरों को हर चीज को हासिल करने के लिए लड़ना ही पड़ता है l पहले श्रम कानून बनवाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ती है और उसके बाद इन श्रम कानून को लागू करवाने के लिए भी मजदूरों को संघर्ष और बलिदान करने पड़ते हैं तब जाकर मजदूर कुछ कुछ हासिल कर पाने में सक्षम हो पाते हैं l
शासक वर्ग आज नए लेबर कोड लागू करके मजदूरों से उनके संगठित होने और आवाज उठाने के अधिकार को भी छीन लेने पर आमादा है l सीटू के जिला सचिव जोगिंदर कुमार ने मजदूरों को मई दिवस के मौके पर मजदूरों को शपथ दिलाई और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने व मजदूरों से वर्ग संघर्ष तेज करने का आवाहन किया l
Post Views: 213


