हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई द्वारा आज महाविद्यालय परिसर की विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सोपा गया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई द्वारा प्रधानाचार्य को महाविद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर संपर्क ज्ञापन: आशुतोष
इकाई अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लंबे समय से मांग कर रही है कि :
1. नए सत्र से एमबीए की कक्षाएं जल्द से जल्द चलाई जाए ।
2. अध्यापकों की पड़े रिक्त पदों को जल्द से जल्द भर जाए।
3. महाविद्यालय में विद्यार्थियों के नामांकन की संख्या को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम करवाया जाए ।
4. महाविद्यालय परिसर में बस पास काउंटर खोला जाए।
इन सभी मांगों को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन प्रधानाचार्य को ज्ञापन सोपा।
प्रधानाचार्य ने आश्वासन देते हुए कहा कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और साथ में कहा कि बस पास काउंटर की सुविधा महाविद्यालय में शुरू कर दी गई है।
इकाई सचिव पियूष पटियाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद देश का नहीं विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और छात्र हित के साथ साथ राष्ट्र हित में कार्यरत है । अगर विद्यार्थी परिषद की इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के लिए तत्पर है।