हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, नादौन खण्ड़ इकाई की मासिक बैठक दिनांक 7 मई, 2024 को खण्ड़ प्रधान जगदीश चन्द शर्मा (कारगू) की अध्यक्षता में कांगू, ज़िला हमीरपुर में सम्पन्न हुई। खण्ड़ महासचिव जगदीश चन्द शर्मा (सासन) द्वारा उपस्थित सदस्यों को बैठक एजैण्ड़ा से अवगत करवाते हुए खण्ड़ इकाई की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
चर्चा में भाग लेने वालों में ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, मु.संगठन सचिव पुरषोत्तम शर्मा, खण्ड प्रधान जगदीश चन्द शर्मा, सलाहकार श्री अवनीश कुमार, सुरेश कुमार, ओम प्रकाश, अमर नाथ शर्मा आदि प्रमुख रहे।
पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पेंशन संशोधन की वकाया राशि की दूसरी किस्त का भुगतान मिलने पर सरकार का धन्यवाद किया गया व आग्रह किया गया कि पेंशनरों को मिलने वाले सभी देय आर्थिक लाभ विशेषकर पहली जनवरी, 2016 से जनवरी,2022 के बीच सेवानिवृत्त पेंशनरों को ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट, कम्युनिकेशन की संशोधित वकाया राशि का भुगतान भी एकमुश्त दिए जाएं। वक्ताओं द्वारा महंगाई भत्ता की देय तीन किस्तें भी जारी करने तथा पेंशनरों के लम्बित चिकित्सा बिलों की अदायगी के लिए अतिरिक्त वज़ट स्वीकृत करने की मांग दोहराई गई।
बैठक में ज़िला प्रधान ने खण्ड़ में चलाए जा रहे सदस्यता कार्यक्रम को संतोषजनक वताया व पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि इसे यथावत जारी रखा जाए।
उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री जगदीश शर्मा सासन, राम लोक श्रंखला, तृप्ता देवी, धर्म चन्द शर्मा, जैशी राम, धनी राम, कुलवन्त सिंह, सुन्दर राम, हंस राज, माधो राम, शेर सिंह, सरवन सिंह, ए.एन.शर्मा, सुखदेव शर्मा, किशोर चन्द शर्मा, जगदीश चन्द, ब्रह्म दास, राज कुमार सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।