सुजानपुर की जनता षड्यंयंत्र को सफल नही होने देगी :सुनील बिट्टू

सुजानपुर/विवेकानंद वशिष्ठ : –  मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील बिट्टू ने सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है। सुनील बिट्टू ने कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा के पक्ष में कुठेड़ा

चुलानी,चलोखर, बाग चौकी(कुठेड़ा), सराहकड ,ब्रह्मणी, वालोंगनी व पंजाल(माजोगी)सहित एक दर्जन नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान कैप्टन रणजीत राणा और ईमानदार मुख्यमंत्री सुक्खू के समर्थन में लोग खुल कर सामने आकर समर्थन कर रहे हैं।

 

सुनील बिट्टू ने कहा कि सुजानपुर की जनता ईमानदारहै, बल्कि जो षड्यंत्रकारी को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और विधानसभा क्षेत्र से बाहर का रास्ता दिखाएगी अपने घर के ईमानदार मुख्यमन्त्री के साथ चटान की साथ खड़ी है ,उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशी को 2022 विस चुनावों में अपना जनादेश दिया था क्योंकि जिला से सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बनने जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुजानपुर से जो कांग्रेस के विधायक थे , वे बड़े ही महत्वाकांक्षी बन गए और अपने निजी कार्यो के लिए ही मुख्यमंत्री के पास जाते थे। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता ईमानदार समझदार है और षड्यंत्रकारी को सबक़ सिखा से मानेगी ।

 

 

उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ खड़ी है और जिला के मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा को जिताएगी।

 

इस दौरान जोन के प्रभारी प्रवीण लक्की, जी सी बडालिया, अजय शर्मा, नरेश ठाकुर, अरुण ठाकुर , मदन कौंडल अमन जसवाल सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता सुजानपुर में डोर टू डोर प्रचार कर रहे है जनता जो जनसमूह उमड़ रहा है इससे साफ़ है कि जनता इनको सबक़ सिखा के ही मानेगी