पहले अनुराग की ऊना जिला की ही उपलब्धियां गिन लें रायजादा, लोकसभा की बात बाद में करें : भाजपा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा एवं ऊना जिला भाजपा के अध्यक्ष बलवीर चौधरी ने रविवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रायजादा को पहले जिला ऊना की ही उपलब्धियां नहीं दिख रही, लोकसभा की बात तो अभी बहुत दूर है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अपना चश्मा बदल कर अगर देखेंगे तो शायद उनको ऊना जिला का विकास दिखेगा।

हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा एवं ऊना जिला भाजपा के अध्यक्ष बलवीर चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी के बयानों पर किया पलटवार

भाजपा नेताओं ने कहा कि 128 करोड़ रुपए की लागत से ऊना का ट्रिपल आई.टी., ऊना, बंगाना एवं सलोह में केंद्रीय विद्यालय, ऊना में नेशनल सेंटर फॉर स्पेशल चाइल्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, 495 करोड़ रुपए की लागत से ऊना में पी.जी.आई. सैटलाइट सेंटर, हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर के लिए डायग्नोसिस सेंटर, हमीरपुर बिलासपुर में मदर चाइल्ड अस्पताल, ऊना में ट्रॉमा सेंटर के लिए 12 करोड़ रूपये, देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत अंब इंदौरा से दिल्ली तक, ऊना से हरिद्वार तक सीधी रेलगाड़ी, अंब इंदौरा चिंतपूर्णी मार्ग और दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशनों का निर्माण, 42 करोड़ की लागत से अंब में वॉशिंग एरिया, 11 करोड़ एवं 12 करोड़ की राशि से अंब व ऊना में रेलवे फ़ुट ओवर ब्रिज, 50 लाख रुपए की लागत से ऊना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक ए.सी. रिटायरिंग रूम, 150 करोड़ रुपए की लागत से ऊना में फूड पार्क, 507 करोड़ की लागत से IOCL ऊना डिपो, लगभग 2 हजार करोड़ की लागत से ऊना में बल्क ड्रग पार्क, लोहारी-चुड़रु को जोड़ने के लिए स्वां नदी पर 43.37 करोड़ रुपए की लागत से पुल, 871 करोड़ रुपए की लागत से लाठियानी-मंदली पुल, 51 करोड़ रुपए की लागत से पंडोगा-तयूडी पुल, 100 करोड़ रुपए की लागत से अंब से नादौन तक राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ाकरण व सुधार कार्य, धर्मशाला, नादौन बिलासपुर एवं ऊना में क्रिकेट स्टेडियम, हर जिले में खेलो इंडिया सेंटर, ऊना में हॉकी एस्ट्रो ट्रैक व, स्विमिंग पूल एंड इन्डोर स्टेडियम, हमीरपुर व ऊना में पासपोर्ट सेवा केंद्र, ऊना में भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय शाखा कार्यालय, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना में सी.एन.जी. में घर-घर तक गैस पाइपलाइन, 33 लाख की लागत से चिंतपूर्णी मंडल में चौकी मन्यार में उप डाकघर का नवनिर्मित भवन आदि अनेक काम अनुराग ठाकुर जी की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र एवं ऊना जिले के लिए किए हैं।

 

भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर लोकसभा क्षेत्र की उपलब्धियां गिनाने लग गए तो रायजादा को पूरा एक दिन उन उपलब्धियां को देखने और सुनने में लग जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि रायजादा भी एक बार ऊना के विधायक रहे हैं, वह बताएं कि उनकी विकासत्मक उपलब्धि क्या रही है? आज संसदीय क्षेत्र का बच्चा-बच्चा अनुराग ठाकुर द्वारा किए गए कार्यों एवं उनकी उपलब्धियों की जानकारी रखता है। उन्होंने कहा कि आगामी 4 जून को इसका जवाब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता कांग्रेस को हराकर अवश्य देगी ।