Search
Close this search box.

CBSE की दसवीं की परीक्षा में भी डीएवी हमीरपुर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन – डी.ए. वी.हमीरपुर  मे खुशी का माहौल 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा दसवीं की परीक्षा 2024 के परिणाम में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर का सीबीएसई का 10वीं का परीक्षा परिणाम  भी अति सराहनीय रहा इस वर्ष परीक्षा परिणाम 100% रहा।

 

सीबीएसई की 10वीं कक्षा के सोमवार को घोषित नतीजों में स्कूल के यशस्वी गुप्ता व सौम्या ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए दूसरे स्थान पर कनिष्का 97.8 प्रतिशत और विभूति ने 97.2% अंक   लेकर  तीसरा स्थान हासिल किया । इसके अतिरिक्त जानवी ने 96 .4 , N वेदांशी ने 96.2% शिवांश व अर्जुन ने 95% , आरूषि ने 94.8 तनिष्क ने 94% ,प्राकृति , सूर्यांश व चयनिका ने 93.8% ,अथर्व ने 93.6% , शिवांश धिमान व साक्षी ने 93% , अरुल ने 92.4%, शिवांशी ने 92.2% , अर्पित व स्वास्तिक ने 92% , सात्विक ने  91.6, अंकिता , शारुल व वंशिका ने 91.2% , अरुणिमा , अनन्या व  शिवांश ने 90.8 %, प्रांजल ने 90.6%, गरिमा ने 90.4% अरनव ने 90.2 % तथा नितीश व स्मृति  ने 90%  अंक हासिल कर विद्यालय  का नाम रोशन  किया।

 

प्रधानाचार्य  विश्वास  शर्मा ने कहा कि स्कूल के 175 छात्रों में से 151 छात्रों  ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।  जिनमें  32 विद्यार्थियों ने  90%  फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। 44 विद्यार्थियों ने  80-89  फीसदी , 45 विद्यार्थियों ने  70-79  फीसदी व 30 विद्यार्थियों ने  60-69  फीसदी अंक हासिल किए हैं।

 

प्रधानाचार्य श्री विश्वास शर्मा जी ने सभी सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुुुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी अध्यापकों के प्रयास को सराहा तथा सभी बच्चों को भविष्य के लिए  शुभकामनाएँ दी।

 

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे छात्रों की मेहनत, उनके उत्कृष्ट अध्ययन कौशल और शिक्षकों के प्रशिक्षण के परिणाम है और हमें गर्व है कि हमारे छात्र नहीं सिर्फ शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक और व्यक्तिगत स्तर पर भी उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर रहे हैं। आशा है कि वे अपने भविष्य में भी उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ेंगे।