कुठेड़ा में स्कूली बच्चों ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    जिला हमीरपुर के विधान सभा क्षेत्र सुजानपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा में मंगलवार को बच्चों ने लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया ! बच्चों ने लोगों से 1 जून को मतदान करने की अपील की !

 

जागरुकता रैली में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ! बच्चों ने बैनर और स्लोगन के माध्यम से विद्यालय परिसर से कुठेड़ा बाजार तक लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया ! बच्चों ने हमें ये समझाना है,सबको वोट दिलाना है,छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान,सबका यह अरमान है,करना सबको मतदान है, लोकतंत्र हो तभी महान सब करें जहां मतदान आदि नारों के साथ लोगों को जागरुक किया !

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र में मतदान के महत्व से अवगत कराया और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने गांव में भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें !

 

इस मौके पर सुनील शर्मा-लेक्चर पॉलिटिकल साइंस,रजनी देवी-लेक्चर केमिस्ट्री,विजय कुमार-लेक्चर कंप्यूटर साइंस,प्रिंसिपल-डॉ० मंजुला शर्मा,स्कूली बच्चों में अखिल ठाकुर,शिवम शर्मा,अजय,सामिया,अमीति, कशिश,दीपशिखा आदि स्कूली बच्चे मौजूद रहे।