द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में हुआ छात्र संघ चुनाव

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में पिछले सप्ताह छात्र संघ चुनाव हुआ था। जिसमें विद्यालय के छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डाला जिसमें हेड (ब्यॉय) गुरूत्व, हेड (गर्ल) समृद्धि, वाईस हेड (ब्वॉय) पुलकित, वाईस हेड (गर्ल) यशस्वी, स्र्पोटस कैप्टन (ब्वॉय) अमित, स्र्पोटस कैप्टन (गर्ल) प्रियांशी, कल्चर हेड (व्वॉय) अर्पित, कल्चर हेड (गर्ल) रिद्धि विजयी रहे।

 

मंगलवार को स्कूल प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान और सभी अध्यापक वर्ग के सामने इन सभी विजयी बच्चों ने शपथ ग्रहण की। प्रधानाचार्य जी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि स्कूल के प्रति इन बच्चों का जो दायित्व रहता है वे सभी उसे अच्छे प्रकार से निभाएंगे।