सुभाष डटवालिया के लिए इंडिया गठबंधन ने मज़दूर वोर्ड के चेयरमैन नरदेव कँवर ने हजारों कार्यकर्ताओं से मांगी वोट 

बड़सर/हमीरपुर विवेकानंद वशिष्ठ :-  बड़सर विधानसभा के बिझड़ी में सुभाष डटवालिया के लिए इंडिया गठबंधन ने मज़दूर वोर्ड के चेयरमैन नरदेव कँवर, डा कश्मीर सिंह सीटू नेशनल सचिव व पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, सीटू प्रदेश के नेता जोगिंदर , पोल्यूसन वोर्ड के डायरेक्टर अरुण ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन कलिया, डॉ हर्ष कलिया सहित अन्य नेताओं ने वोट माँगे। सीटू के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के साथ पदाधिकारीं मौजूद रहे ।

और लोकसभा उम्मीदवार सतपाल सिंह रायज़ादा को वोट देने की और अभी कार्यकर्ता अपील कर घर घर जा कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट वोट माँगेगे।