

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तीन दिवसीय कैंप का समापन आज विद्यीवत रूप से किया गया जिसमें सेवानिवृत्ति कैपटन सोहन लाल ने मुख्यअतिथी के रूप में शिरकत की गौरतलव है।


कि स्थानीय हिम गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लाथ बडसर में स्काउट एंड गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हिंदुस्तान गाइड संस्था द्वारा किया गया जिसमें स्कूली छात्रों को मोबाइल एडिक्शन नशे के दुष्प्रभाव सोशलिज्म वॉलंटरी डिसिप्लिन मार्च पास्ट फ्लैग होस्टिंग एनिमल व नेचर फ्रेंडली आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया कैंप के समापन समारोह में विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट मुखयातिथी द्वारा दिए गए स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र वरयाणा ने अपने संबोधन में कहा की बच्चों को स्काउटिंग को अपने जीवन का हिस्सा बनना चाहिए।


और इसके नियमों के साथ चलना चाहिए ताकि आगे चलकर वह एक जिम्मेदार नागरिक बने और समाज की कुरीतियों केे खिलाफ आवाज उठा सकें समारोह में हिंदुस्तान सकाऊट एंड गाइड के प्रदेश प्रशिक्षण आयुक्त निरंजन मिनहास प्रदेश सचिव पुष्पराज शर्मा जिला हमीरपुर सचिव सुनील कौशल व गाइड ट्रेनर सीमा व प्रधानाचार्य राजेंद्र वरयाणा उपस्थित रहे।





