सीटू के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने  मांगें कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा के लिए वोट 

सुजानपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  सुजानपुर विधानसभा के साथ लगते अणु कलाँ में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा के लिए इंडिया गठबंधन ने मज़दूर वोर्ड के चेयरमैन नरदेव कँवर डा कश्मीर सिंह सीटू नेशनल सचिव हमीरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ पुष्पिंदर वर्मा सीटू प्रदेश के नेता जोगिंदर जिन्दु पोल्यूसन वोर्ड के डायरेक्टर अरुण ठाकुर कांग्रेस प्रवक्ता चंदन राणा डॉ हर्ष कलिया सहित अन्य नेताओं ने वोट माँगे सीटू के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के साथ पदाधिकारीं मौजूद रहे और लोकसभा उम्मीदवार सतपाल सिंह रायज़ादा को वोट देने की और अभी सुजानपुर से आये कार्यकर्ता अपील कर घर घर जा कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट माँगेगे