हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- SCERT Solan द्वारा सोमवार को एनएमएमएसई 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें भूम्पल स्कूल के काव्यांश पठानिया का चयन हुआ। काव्यांश ने इस परीक्षा में 105 अंक हासिल किये।
काव्यांश को अब अगले 4 साल कक्षा नवमी से 12वीं तक हर महीने हजार रुपए की ईनाम राशि प्राप्त होगी। स्कूल प्रधानाचार्या और समस्त स्टाफ ने काव्यांश को उसकी उपलब्धि पर बधाई दी और कहा यह विद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है कि विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपना और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
Post Views: 190