हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर विधानसभा के प्रत्याशी राजेंद्र राणा के होर्डिगों से अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल के फोटो ग़ायब होने और जे पी नाड्डा के फोटो प्रकाशित होने से आम वोटरों स्मेत उनके कार्यकर्ताओं में सनसनी फैल गयी है I
इस से सुजानपुर समेत पूरे ज़िला हमीरपुर की राजनीति में नये मायने निकाले जा रहे हैं I इस से ज़ाहिर हो रहा है कि बेशक पूर्व मुख्यमंत्री के चरण छू कर राजनीतिक फ़ायदा लेने की कोशिश की है लेकिन धूमल परिवार के लिये राजेन्द्र राणा के दिल में अभी कड़वाहट और द्वेष कम नहीं हुआ है है यह जानकारी चंदन राणा युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन ने दी।
चंदन राणा ने कहा कि या तो पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का सीधे-सीधे अपमान है जिसे जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
Post Views: 918