धर्मशाला/विवेकानंद वशिष्ठ :- धर्मशाला उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा का चुनाव प्रचार बूथ लेवल पर लगातार जारी है। शुक्रवार को सुधीर शर्मा ने धर्मशाला क्षेत्र के तहत आते गढ़ सुकड़ बूथ नंबर 38 और बूथ नंबर 56 ढगवार में सुबह सवेरे लोगों से वोट मांगें। बूथ अध्यक्षों के नेतृत्व में यहां गांव के लोगों से मुलाकात भी की और उनकी समस्याएं भी जानी। ऐसे में गांव के प्रधान, महिलाएं और बाकी गणमान्य लोग भी मौजूद रहे और सभी ने एक आवाज में सुधीर की जीत आश्वस्त करने का संकल्प लिया।
सुधीर शर्मा ने उठाई युवाओं की आवाज़, रोजगार पर बल देने और धर्मशाला के रुके पड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर जल्द काम करवाने की कही बात
इस दौरान सुधीर शर्मा ने बेरोजगार युवाओं के दर्द को समझते हुए कहा कि 15 महीने में मुझे बदलाव करना पड़ा। क्योंकि जब धर्मशाला के मुद्दों को लेकर और रोजगार को लेकर आवाज उठाई तो सुक्खू सरकार में कोई सुनवाई नहीं हुई। धर्मशाला और कांगड़ा के कई बच्चे बाहर राज्यों में नौकरी करते हैं। ज्यादातर कमाई खाने रहने में चली जाती है। ऐसे में जल्द CU, IT पार्क जैसे रुके कामों को हरी झंडी देनी होगी। उन्होंने कहा कि ये बदलाव हमने धर्मशाला के भविष्य और युवा बच्चों के लिए किया है।
बूथ लेवल पर सुधीर शर्मा का प्रचार, लोगों से सुनी समस्याएं, मांगे वोट
सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सुख की सरकार तो आई लेकिन सुख किसी को नहीं मिला। साथ ही उन्होंने गांव में पानी की समस्या और कुछ लोगों के बहकावे में न आने की बात कहते हुए वोट अपील भी की। उन्होंने कहा कि मैने काम किए हैं और काम करते रहेंगे। सुधीर शर्मा आज भी वही है, सिर्फ चुनाव चिन्ह ही बदला है।