हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला महासचिब पवन कालिया ने बताया कि आज सुभाष ढटवालिया ने करेर ब पालु, मक्कड़ पँचायत में अलग अलग जगह बैठकें की। बैठक में उनके साथ मनजीत सिंह डोगरा ब जोन प्रभारी, जोन लीडर,ब पँचायतों के बूथ लीडर ब कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।
बड़ी जाँच परख के बाद चुना है मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रत्याशी
सुभाष ढटवालिया ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि मैं हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पसन्द क्यों बना। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मेरे बारे में सारी जानकारियां प्राप्त कीं मेरे औऱ मेरे कारोबार में मेरे क्रेसर के सारे दस्तावेज चैक करबाय सभी महकमों से रिपोर्ट ली तब जाकर मुझे काँग्रेस पार्टी की टिकट दी।मैं बड़सर विधानसभा क्षेत्र से1985 से सक्रिय राजनीति में जुड़ा हुआ हूँ।
मैं पहले वीडीसी,प्रधान जिला परिषद के पदों पर रह चुका हुँ उसके साथ ही काँग्रेस संगठन में भी मैं अलग अलग पदों पर कार्य कर चुका हूँ।ब्लॉक काँग्रेस में जनरल सेकेट्री,उपाध्यक्ष, के साथ साथ काँग्रेस पंचायतीराज में जिला अध्यक्ष रहा हूँ।फिर जिला में जॉइंट सेकेट्री,फिर जिला उपाध्यक्ष के बाद अब बर्तमान में कोषाध्यक्ष काँग्रेस जिला हमीरपुर हूँ।मैं समाजसेबी हूँ। पर बिना दिखाबे के चुपके से बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मैंने लाखों रूपये जरूरत मंद लोगों को दिये हैं।इसके इलाबा मुख्यमंत्री राहत कोष में भी मैं रुपये देता आ रहा हूँ।
लेकिन मैं दिखाबा करने में विस्बास नहीं करता हूँ।मेरी मदद लेने बालों के इलाबा किसी औऱ को भी पता नहीं होता है।मैंने पहले भी जरूरत मन्द लोगों की सहायता की है।और आगे भी करता रहुँगा।दिखाबा न पहले किया न अब करूँगा।अगर किसी को मेरे ऊपर शक है तो मेरी टैक्स की रिटरने देख सकता है।
इसलिए न पहले न आगे मैं बड़सर विधानसभा क्षेत्र की जनता के आसीर्बाद से विधायक बनता हूँ तो मैं अपनी सारी सैलरी जरूरत मन्द लोगों में ही दूँगा।जो लोग मुझे पिछले काफी अर्से से जानते हैं।बो जानते हैं कि मैं जाती बाद ब क्षेत्र बाद में विस्बास नहीं रखता हूँ। मुझे बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सारी जनता सम्माननीय है और आगे भी रहेगी।मुझे अपना कीमती वोट देकर सफल बनायें।