शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं खेलो भारत आयाम के द्वारा शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पिंक पेटल से लेकर स्कैंडल पॉइंट मॉल रोड तक एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री महेंद्र धर्माणी व विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेल आयाम प्रमुख प्रदीप शेखावत जी उपस्थित रहे ।
रन फॉर वोट मैराथन के माध्यम से समाज को मतदान के लिए किया जागरूक: अभाविप
इसमें मुख्य अतिथि जी ने का मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज के समय में जहां हमारा युवा नशे की चपेट में है वहां उन सभी का एक अच्छे कार्य के लिए एकजुट होना वह इस मैराथन दौड़ में भाग लेना अति प्रसंसनीय है। मुख्य अतिथि जी ने यह भी बताया कि युवाओं का मतदान में किस तरह योगदान रहता है वह सभी युवाओं को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेकर भारत देश को पुनः से विश्व गुरु बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने बताया कि देश में पहले व दूसरे चरण के मतदान में वोटिंग प्रतिशत गिरा है। विद्यार्थी परिषद ने अंतिम चरण के मतदान में शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु मतदाता जागरूक अभियान का आयोजन पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा किया जाएगा। इसी कड़ी में आज खेलो भारत के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। और विशिष्ट अतिथि प्रदीप शेखावत जी ने nation first voting must के नारे के साथ यह बताया कि हमें शत प्रतिशत मतदान करना है ।
उन्होंने जो मैराथन में प्रथम द्वितीय वृत्तीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को कैश प्राइज से सम्मानित किया। इसमें लड़कों के प्रथम स्थान पर रितिक जी (शारीरिक विभाग) , द्वितीय स्थान पर विनोद जी (संस्कृत विभाग) वह तृतीय स्थान पर प्रेम जी रहे । इसमें लड़कियों के प्रथम स्थान पर कांत जी (शारीरिक विभाग) द्वितीय स्थान पर माली (शारीरिक विभाग) व तृतीय स्थान पर इशिका जी (ITI) रहे। जिसमे पुरुष और महिला मैराथन में प्रथम आए प्रतिभागी को 2100 रुपए , द्वितय स्थान पर आए प्रतिभागी को 1500 रुपए और तीसरे स्थान पर आए प्रतिभागी को 1100 रुपए इनाम दे कर स्मानित किया ।
अंत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने प्रतिभागियों का धन्यवाद वयक्त किया साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।