हमीरपुर विस क्षेत्र में 21 से 27 मई तक होगी होम वोटिंग

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए घर से ही मतदान का विकल्प चुनने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया 21 मई से शुरू होगी और 27 मई तक पूर्ण कर ली जाएगी।

 

मनीष कुमार सोनी ने बताया कि इस मतदान प्रक्रिया के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है तथा इनका शेड्यूल भी निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने घर से मतदान का समय सुबह 9 से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया है।

 

मतदान टीम को अगर संबंधित मतदाता घर में नहीं मिलता है तो वह टीम मतदाता के घर में दूसरी बार आने का संदेश छोड़कर वापस चली जाएगी। अगर दूसरी बार भी मतदाता घर में नहीं मिलता है तो फिर उसे मतदान करने का कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा।

 

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों और उनके एजेंटों से आग्रह किया है कि अगर वे होम वोटिंग की निगरानी के लिए अपने प्रतिनिधि या एजेंट तैनात करना चाहते हैं तो वे फार्म-10 के माध्यम से इन्हें अधिकृत कर सकते हैं। यह फार्म सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।