जिला से मुख्यमंत्री होने के बाबजूद हमीरपुर रेल लाइन को प्रदेश के हिस्से का बजट तक नही दे सके : विजय अग्निहोत्री

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  नादौन विस क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिला से मुख्यमंत्री होने के बाबजूद सुक्खू ने हमीरपुर जिला के लिए पिछले 15 महीनों के कार्यकाल में सिवाए झूठ के कुछ नही दिया है।

अनुराग ठाकुर ने 16 नई ट्रेनें चलाईं, बिलासपुर तक रेल पहुँचाई, कांग्रेस के नेता सिर्फ़ बयानबाज़ी तक सीमित

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुक्खू भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना से हमीरपुर रेल लाइन पर सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बताए कि जिला से मुख्यमंत्री होने के बाबजूद भी ऊना- हमीरपुर रेल लाइन को शुरू करवाने के लिए प्रदेश के हिस्से की 25 प्रतिशत राशि तक जारी नही करवा पाए।

मेडिकल कॉलेज अनुराग ठाकुर की देन, सुक्खू ने कुछ नही किया

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर पहले ऐसे सांसद है जिन्होंने हमीरपुर तक रेल लाइन पहुंचाने की सोच रखी और केंद्रीय बजट में इस रेल लाइन को डलवाया भी, ताकि कभी न कभी इस रेल लाइन का कार्य शरू हो सके।उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने 16 नई ट्रेनें चलाने के साथ ही अम्ब तलवाड़ा तक रेल लाईन पहुंचाने का काम भी करके दिखाया है, बिलासपुर तक रेल पहुँचाने का काम किया।

 

उन्होंने कहा कि जो काम अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर जिला के लिए किए है, वैसे कार्य सुखविन्दर सिंह सुक्खू सपने में भी नही कर पाएगा और न ही उनकी कभी ऐसी सोच रहेगी। उन्होंने कहा कि सुक्खू ने हमीरपुर का मैडिकल कॉलेज के लिए कुछ नहीं किया है,जबकि सच्चाई यह है कि जब 2014 में मोदी की सरकार बनी तो अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को बजट स्वीकृत करवाया था, लेकिन तत्कालीन वीरभद्र की कांग्रेस सरकार ने इसके लिए जमीन नही दी थी।

 

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार 2018 में बनी थी तो उस समय हमीरपुर मेडिकल कॉलेज का कार्य अनुराग ठाकुर ने शुरू करवाया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अनुराग ठाकुर पर सवाल करने की बजाए अपने 15 महीनों के कार्यकाल में हुए हमीरपुर जिला के कार्यो को गिनाए। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपने विधायकों को नही सँभाल सकते वे विकास क्या करवा सकते है।