अनुसूचित वर्ग के समारोहो पर दिए गए अपने ब्यान पर माफ़ी मांगे कांग्रेस: रामरत्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने तीन बार विधायक रहते कभी जातिवाद की राजनीति नहीं की है! लखनपाल ने बड़सर के हर वर्ग के विकास के लिए सार्थक कदम उठाये है! जातिवाद की राजनीति करना कांग्रेस के कुनबे मे बसा है! यह बात बड़सर भाजपा अनुसूचित जाति अध्यक्ष.राम रत्न .ने सोमवार को यहाँ जारी प्रेसब्यान मे कही है!

 

इंद्रदत्त लखनपाल ने बड़सर मे जातिवाद को किया खत्म, कांग्रेस जातिवाद पर बेतुके ब्यान देकर आस्था को पंहुचा रही ठेस

 

 

उन्होंने कहा कि लखनपाल की शालीनता व मिलनसार स्वभाव के चलते चुनावी प्रचार मे मिल रहे अथह सहयोग को देखर कांग्रेस की हालत पतली हो चुकी है! उप चुनाव मे अपनी हार को सामने देख अब कांग्रेस जातिवाद की सियासत पर उतर आई है! उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातिवाद पर जिस तरह लखनपाल के खिलाफ भड़काने का काम कर रही है वह उसमे कभी कामयाब नहीं हो सकती!

 

 

उन्होंने कहा विभिन्न वर्गो के समाजिक समारोह मे लखनपाल का शिरकत करना कांग्रेस को इतना ही बुरा लग रहा है तो वह अनुसूचित जाति, एसटी, ओवीसी वर्ग के पास वोट माँगने किस मुँह से जा रहे है! भाजपा एसी सैल अध्यक्ष बोले इंद्रदत्त लखनपाल यदि समाजिक धहाजा समारोह, जगराते, विवाह शादियों, और जन्म समारोह सहित मृत्यु के पीड़ित परिबारों का दुःख सुख उनके घर बाँट रहे है तो कोई ग़लत नहीं कर रहे!

 

 

 

लखनपाल जनसेवक है और जनसेवक की परिभाषा मे जाति विशेष को कोई स्थान नहीं है! उन्होंने कहा कि जातिवाद पर दिए गए ब्यान पर कांग्रेस को बड़सर की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए क्यूंकि कांग्रेस के इस बेहूदा ब्यान से अनुसूचित जाति वर्ग की आस्था को ठेस पंहुची है! उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि अनुसूचित वर्ग से अपने ब्यान पर माफ़ी नहीं मांगती है तो भाजपा आंदोलन करेगी और कांग्रेस को सवक सिखाएगी!