

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में जैव विविधता दिवस पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के चारों सदनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने दीप जला कर की। इसमें कुल चार राउंडों में सभी टीमों से विज्ञान के विषय पर 35-35 प्रश्न पूछे गए।


जिसमें नीलगिरी हाऊस प्रथम, शिवालिक हाऊस द्वितीय और तृतीय स्थान पर उदयगिरी हाऊस रहा। विजेता बच्चों को ईनाम दिये गये। ओजोन इको क्लब की अक्ष्यक्ष सोनिका शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान जी ने जैव विविधिता और भारत के पर्यावरण स्थिति के बारे में सभी विद्यार्थियों को अवगत करवाया।


Post Views: 844


