

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा “नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट” अभियान के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही है। जिला संयोजक आशुतोष शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हमीरपुर जिला में छोटी छोटी बैठकों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे है ।


कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर मतदान का सही उपयोग करना और अपने देश के हित के लिए मतदान करना आदि के लिए लोगो को प्रेरित किया और गलत उम्मीदवार को मत न देना व औरों को भी मतदान करने के लिए ले जाना जैसी बातों को मतदाताओं के समक्ष रखा।


आशुतोष ने युवाओं से आग्रह किया है कि “देश के युवा जो कल का नागरिक नहीं बल्कि आज का नागरिक है” वह इस लोकतांत्रिक महापर्व में शत प्रतिशत मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे ।



साथ ही आशुतोष शर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अभी तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर जिला में 700 से अधिक छोटी छोटी बैठकें कर चुके है और साथ ही 10000 से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया है ।



