

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा आम चुनाव और चार विधानसभा क्षेत्रों सुजानपुर, बड़सर, कुटलैहड़ और गगरेट में चुनाव संबंधी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। एक जून को होने वाले मतदान तथा 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।


निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्याम लाल पूनिया और व्यय पर्यवेक्षक डॉ. कुंदन यादव ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में किए गए प्रबंधों की जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना करते हुए सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को निर्धारित समय पर पूरा किया जा रहा है तथा एक जून को मतदान तथा 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए भी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।





