

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आम आदमी पार्टी हमीरपुर तीन लोक सभा सीट से उतारे गए कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल राय ज्यादा के पक्ष में समर्थन करने का निर्णय लिया गया पार्टी के ऑफिस इंचार्ज व संगठन मंत्रियों की एक संयुक्त बैठक हुई।


और 25 में से कांग्रेस के पक्ष में लोकसभा हमीरपुर की सीट के लिए प्रचार व प्रसार करना शुरू कर दिया है अपने-अपने के क्षेत्र में सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रात दिन में प्रचार करके मेहनत करेंगे और यह सीट कांग्रेस की झोली में जाएगी धन्यवाद


Post Views: 243


