आशा को चुनाव में प्राथमिक सहायता के लिए किया गया ट्रेड।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- स्वास्थ्य खंड टोनी देवी के अंतर्गत सभी आशा को आज दिनांक 27 मई 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव में प्राथमिक सहायता के लिए ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के अग्निहोत्री ने उपस्थित 101 आशा कार्यकर्ता को गर्मी में होने वाले लोग से बचाव तथा उनके लक्षणों के बारे में जागरूक किया।

 

 

डॉ अग्निहोत्री ने उपस्थित सभी आशा को बताया कि वह एक दिन पहले यानी 31 मई को अपने-अपने बूथ में जाकर उपस्थित टीम से मिले तथा वहां पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करबाए तथा वहां उपस्थित टीम को अपना मोबाइल नंबर और उच्च अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दर्ज करवाएं। उन्होंने बताया कि बढ़ते हुए तापमान के कारण लू लगने का खतरा हो सकता है।

 

 

इसलिए लोगों को जागरूक करें कि वह सुबह धूप निकलने से पहले जल्दी अपना मतदान करें। यदि किसी को भी लू लगने के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसके बचाव संबंधी भी सभी आशा को पूरी ट्रेनिंग दी गई। सभी आशा अपने साथ फर्स्ट एड किट जिसमें ओआरएस तथा चोट लगने की स्थिति में लगने वाली ट्यूब पट्टी और साफ पानी अपने साथ रखें। इस मौके पर वह अपने साथ या नजदीक घर में हो सके तो बर्फ भी जमा कर रखें ताकि लू लगने की स्थिति में उसे व्यक्ति को बचाया जा सके।

 

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से भी आग्रह किया कि वह इस मौसम में पर्याप्त पानी पिए तथा हल्के रंग के सूती कपड़े ही पहने। धूप में निकलते वक्त छाता चश्मा तथा टोपी का प्रयोग करें। कोशिश करें कि वह बिना कारण धूप में ना निकले बच्चों और बुजुर्गों को बार-बार थोड़ा-थोड़ा पानी पीने को देते रहे।

 

 

इस मौके पर खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अभिनित शर्मा और स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया ने भी आशा को लू लगने और बचाव के बारे में जागरूक किया। डॉ अभिनित शर्मा ने बताया कि सभी आशा को फर्स्ट एड किट दे दी गई है तथा वह अपने चुनाव की ड्यूटी के लिए पूर्णतया तैयार हैं।