भावनात्मक रूप से जुड़ी है अनुराग ठाकुर के साथ जनता: ऋतिक शर्मा 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  अनुराग ठाकुर जी लगातार जीत का परचम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में फहराते आ रहे है और इस बार और बड़े अंतर के साथ परचम लहरायेंगे , ये बताते हुए युवा समाजसेवी एवं नेता डॉ॰ ऋतिक शर्मा ने कहा कि न केवल विकास कार्य बल्कि लोगों की मदद के कार्य किसी अस्पताल में मदद से किसी समस्या का समाधान अनुराग ठाकुर उसी तरह करते हुए नज़र आते है।

 

 

जैसे एक परिवार का कोई अपना ज़िम्मेवारी निभाता है । रितिक शर्मा ने कहा कि नेताओं से पार्टी के आधार पर या एक नेता के तौर पर जुड़ाव सबका होता है परंतु जो भावनात्मक जुड़ाव अनुराग ठाकुर का क्षेत्र की जनता के साथ है शायद ही वो किसी अन्य नेता का हो , पार्टी से ऊपर उठकर लोग अनुराग ठाकुर के साथ जुड़े है । डॉ॰ ऋतिक ने कहा की हर एक नेता चुनावों के दौरान एक कनेक्शन बनाने की कोशिश करता है।

 

पर कार्यकर्ताओं को नाम से जानना, ना केवल राजनीति बल्कि पारिवारिक हाल चाल का पता करना , व्यक्तिगत समस्या जानना और उनको सुलझाना अनुराग ठाकुर जी को अन्य चुनावी नेताओं से अलग बनाता है । एक आम व्यक्ति भी देश के उच्च ओहदे वाले व्यक्ति से किस तरह मिलता है अनुराग ठाकुर की जनसभाओं में आम देखा जा सकता है ।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता भी मानती है अनुराग ठाकुर के ऊपर अपना हक़ । 

डॉ॰ ऋतिक शर्मा ने ये बताते हुए कहा कि जैसे अनुराग ठाकुर संसदीय क्षेत्र हमीरपुर को परिवार मानते है वैसे ही इस संसदीय क्षेत्र की जनता भी अपने बेटे पर पूरा हक़ रखती है , चुनावी सभाओं और चुनावों के ऐलान से पहले भी अगर आप देखेंगे तो अलग अलग जगहों पर बच्चों का अपने सांसद को चाचू कहना बच्चों का गोद में आ कर बैठ जाना , बुजुर्गों का हक़ जमाकर अनुराग को कोई काम बताना और महिलाओं को अपने भाई अनुराग ठाकुर के साथ गप्प शप लड़ाते भी देखा जाता रहा है ।

 

यही वो जुड़ाव है जो अनुराग ठाकुर को संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में अपराजित बनाता है । डॉ॰ ऋतिक ने कहा कि यही वो फ़र्क़ है जो अनुराग ठाकुर को केवल नेता नहीं बल्कि जननेता बनाता है ।

विपक्ष अनुराग ठाकुर के ख़िलाफ़ है मुद्दाविहीन || 

विकासात्मक कार्य के बारे में बताते हुए ऋतिक ने कहा कि विपक्ष अब मुद्दा विहीन हो चुका है , वो जो एक भूमिका होती है केवल निभाने वाली वही निभा रहा है विपक्ष अंदरूनी तौर पर विपक्ष भी जानता है कि अनुराग ठाकुर अपराजित नेता है ।।

रेल को विपक्ष ने पिछले चुनावों में मुद्दा बनाया था परंतु अब वो भी मुद्दा अनुराग ठाकुर ने विपक्ष से छिन लिया है । उन्होंने कहा जी पंजाब से जब हिमाचल की धरती में आते है तो संसदीय क्षेत्र हमीरपुर का विकास वहीं किरतपूर से फ़ोरलेन के साथ दिखना

शुरू हो जाता है , उसी फ़ोर लेन से हाइड्रो इंजीनीयरिंग कॉलेज , एम्स भी दिखता है और जल्द ही रेलगाड़ियों को भी वहाँ से देखा जा सकता है , इसलिए अनुराग ठाकुर का तोड़ विपक्ष के पास नहीं है । मुद्दा विहीन विपक्ष झूठे मुँह से वोट माँग रही है पर जनता अब प्रादेशिक चुनावों के बाद इनके धोखे से वाक़िफ़ हो चुकी है । डॉ॰ ऋतिक ने कहा कि अनुराग ठाकुर चार जून को एक नया रिकॉर्ड इस संसदीय क्षेत्र से बनायेंगे और आने वाले समय में फिर एक बार प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट का हिस्सा बनेंगे ।।