द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में नृत्य प्रतियोेगिता में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर के द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में इंटर हाऊस नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने धमाल मचाया। इस प्रतियोगिता में छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

 

प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी, भांगड़ा, बॉलीवुड मिक्स गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में अरावली सदन प्रथम, उदयगिरी सदन द्वितीय, शिवालिक सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

 

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने इस आयोजन की सराहना करते हुए उसे विद्यार्थियों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में ऐसे आयोजन से न केवल विद्यार्थियों को सही मंच मिलता है, बल्कि उनके अंदर छुपी प्रतिभा में भी निखार आता है। भविष्य में भी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।