25 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करवाने के लिए महिला अधिकारी भी तैयार

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करवाने में महिलाओं की भी काफी अच्छी भागीदारी रहेगी।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि इस बार पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच मतदान केंद्रों पर केवल महिला अधिकारी-कर्मचारी ही मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगी। इन केंद्रोें की पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी के साथ-साथ सुरक्षा कर्मचारी भी महिलाएं ही होंगी।

 

मंगलवार को जिला परिषद हॉल में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की महिला अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर विजय चौहान और अन्य प्रशिक्षित इंजीनियरों ने महिला पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपैट तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।