


हमीरपुर(सुजानपुर)/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर उपमंडल के गांव बनालग में छिंज का आयोजन किया गया, जिसमें डोगरा परिवार और समस्त इलाकावासियों ने भरपूर सहयोग किया। इस छिंज का आयोजन स्वर्गीय पहलवान सुंदरलाल की याद में किया गया।

डॉ. सुरेंद्र डोगरा ने स्व. दादा की याद में दी इनामी राशि



इस प्रतियोगिता में सन्नी पहलवान विजेता व हैप्पी उपविजेता रहे। विजेता को बड़ा गुर्ज और 3100 रुपए, जबकि उपविजेता पहलवान को छोटा गुर्ज और 2100 रुपए इनाम के रूप में दिए गए। यह मुहिम पिछले साल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगलबैरी के इंचार्ज डॉ. सुरेंद्र डोगरा ने अपने दादा की याद में शुरू की थी। यह छिंज इलाके की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध है।



छिंज के आयोजन में इलाकावासियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विशेष रूप से किशन कुमार, कमल कुमार, अभिषेक डोगरा, अविनाश डोगरा, रिटायर्ड प्रिंसिपल शक्ति चंद और अन्य नौजवानों ने अपना भरपूर योगदान दिया। निस्वार्थ भाव से संगठन से जुड़े अध्यक्ष, रिटायर प्रिंसिपल मोहन सिंह डोगरा ने इस उपलक्ष्य पर समस्त ग्रामवासियों और इलाकावासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।


