हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अग्निहोत्री ने ग्राम पंचायत लंबलू के प्रधान की अध्यक्षता में लोगों को डायरिया के बारे में किया जागरूक किया। इस मौके पर उनके साथ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनीश शर्मा खंड स्वास्थ्य शिक्षक कमल मनकोटिया भी मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को जागरूक किया कि वह डायरिया से डरे नहीं बल्कि उसके बचाब के तरीकों को अपनाएं। लोगों से अपील की कि वह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा किसी प्रकार की समस्या आने पर नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता या पानी में किसी प्रकार की गंदगी आने पर पानी के विभाग के के अथवा अन्य कर्मचारियों से तुरंत संपर्क करें। इस मौके पर जल शक्ति विभाग से एसडीओ तथा अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। दो अग्निहोत्री ने बताया कि पिछले कल तक जितने मरीज दर्ज किए गए थे जिसमें से अधिकतर मरीज ठीक हो रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज दो नई पंचायत में भी डायरिया के कैस आए हैं जिसमें ग्राम पंचायत बफ्ड़ी में कुल 19 मरीज आए हैं तथा ग्राम पंचायत गसोता में 8 नए मरीज आए हैं। दिनांक 3 जून को 44 मरीज नए आए है। अभी तक कुल 40 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। सक्रिय अंग्रेजों की संख्या केवल 163 है और 4 लोग अस्पताल में एडमिट हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चममेड में जाकर लोगों को जागरूक किया कि वह किसी भी समस्या से डरे नहीं तथा तुरंत आशा वर्कर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क करें। इस मौके पर लोगों को और तथा जिंक की टेबलेट भी वितरित की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सदैव लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध है।