हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है । इस मौके पर जिला हमीरपुर के लगभग सभी सरकारी व निजी स्कूलों ने पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रम करवाकर स्कूली बच्चों व नागरिकों को जागरूक किया।
जिला स्तर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर,भुंपल व सिल्वर वैलस के बच्चों ने गांधी चौक से सब्जी मंडी तक जागरुकता रैली निकाली जिसे अशोक कुमार उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूंपल के बच्चों ने गांधी चौक में नुक्कड़ नाटक कर वनस्पति व जीवों को बचाने का संदेश भी दिया।
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि इस वर्ष की पर्यावरण थीम का फोकस भूमि वहाली, मरुस्थलीकरण व सूखा रोकने पर केंद्रित है। साथ ही उन्होंने कहा इंसान जीवों को आजकल गर्मी के दिनों में जरूरी चीजें जैसे पानी व खाना जरूर उपलब्ध करवायें ताकि पर्यावरण दिवस का उद्देश्य संपूर्ण हो सके।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डिप्टी डीईओ प्रदीप कुमार सहित उपरोक्त तीनों स्कूलों के इको कलव प्रभारी भी उपस्थित रहे।