हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- घोषित हुए नीट की परीक्षा परिणाम में चाणक्य अकादमी के तेरह छात्रों में अपनी एमबीबीएस के लिए जगह लगभग सुरक्षित कर ली है। हमीरपुर जैसे छोटे से शहर से इतने छात्रों का चयन अपने आप में सफलता की कहानी को बयां करता है। सफलता पाने वालों में अंकिता में 675 अंक लेकर संस्थान में अपना पहला स्थान बनाया और एमबीबीएस में अपनी सीट पक्की कर ली है।
इसके अलावा अंकिता ने जेईई में भी 97.16 पर्सेन्टाइल हासिल किया था एनआईटी में अपनी सीट सुनिश्चित कर ली थी। अंकिता ने चाणक्य में वर्ष 2023 में ड्रॉपर चैच में एडमिसन लेकर पूरा साल पूर्ण निष्ठा से तैयारी की और 720 में से 675 अंक लेकर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया। बेटी की इस उपलब्दी पर माता-पिता व चाणक्य की पूरी टीम अत्यंत प्रसन्न है।
अंकिता के पिता राजेश ने सफलता श्रेय चाणक्य के डायरेक्टर डा० नवनीत शर्मा और पूरी टीम को दिया जिन्होंने इसको तराशने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंकिता के अलावा श्रेया ने 644 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया और चाणक्य की टेस्ट सीरीज को सफलता में विशेष स्थान दिया। सात्विक ठाकुर (फोर ईयर स्टूडेंट) ने 626 अंक लेकर तीसरा स्थान लेकर एमबीबीएस में अपनी सीट सुनिश्चित कर ली है।
सात्विक ने पीयू सीईटी परीक्षा में भी 99.3 पर्सेन्टाइल हासिल किया है। चाणक्य के छात्र अरिंदम शार्य पंडित ने अपनी पहली अटेम्प्ट में ही 625 अंक लेकर एमबीबीएस के लिए अपना जगह पक्की कर ली है। गौरतलब हो कि अरिंदम ने जेईई मेन की परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 96.93 पर्सेन्टाइल हासिल करते हुए एनआईटी में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
चाणक्य में ड्रॉपर बैच की अंशिका ने 625 अंक लेकर अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने की तरफ कदम अग्रसर कर दिए हैं। संस्थान के तीन साल से विद्यार्थी सार्थक शर्मा ने अपनी पहली अटेम्प्ट में 611 अंक लेते हुए इस परीक्षा को ऊतीर्ण करके मंजिल तक का सफर तय कर लिया है। ड्रॉपर बैच के राहुल ठाकुर ने 610 अंक लेते हुए अपने दूसरे प्रयास में एमबीबीएस करने की अपनी चाहत को पूरा करने की दहलीज पर पहुँचा दिया।
इस तरह सात विद्यार्थी संस्थान की ओर से 600 से अधिक अंक हासिल करने में सफल हुए हैं जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। चाणक्य में ड्रॉपर बैच के शिवॉश धर्माणी ने 591 अंक लेते हुए परीक्षा को पास करके अपने सपने की तरफ कदम बढ़ाए हैं। जीतेन (ई डब्ल्यू एस) ने 585 अंक लेकर अपनी एमबीबीएस में सीट सुनिश्चित कर ली है।
इनके अलावा विक्रांत सिंह ने ओ बी सी केटेगरी में 566 अंक, आयुष चौहान ने 551 अंक, आशिमा रावत ने 542 अंक और रितिका (एस टी) ने 517 अंक लेते हुए लगभग तेरह विद्यार्थी एमबीबीएस की सीट पाने के मुहाने पर हैं। संस्थान की ओर से केवल 58 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था।
संख्या और प्रतिशत के हिसाब से चाणक्य के परिणाम समस्त हिमाचल में बेहतरीन ऑके जा सकते हैं। संस्थान गत 24 वर्षों से नीट व जेईई जैसी परीक्षाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहा है। इस वर्ष चाणक्य के छात्रों ने जेईई और अन्य परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया है और पंद्रह छात्रों ने जेईई एडवांस के क्वालफाड़ किया है।
यही नहीं चाणक्य अकादमी के छात्रों ने गत वर्ष दसवीं और बाहरवीं के बोर्ड परिणामों में भी इतिहास बनाया कि सभी छात्र 75 पर्सेन्ट से अधिक अंक लेकर पास हुए। इस वर्ष की बाकी परीक्षाओं में और बेहतर परिणामों की अपेक्षा है ऐसा संस्थान के निदेशक डॉ नवनीत शमी ने कहा।
संस्थान में निर्धन, बेसहारा बच्चों व देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों के बच्चों को मुफ्त एवं वांछनिय शिक्षा का प्रावधान भी है। डॉ शर्मा ने बताया कि संस्थान को भरोसा है की आगामी वर्ष की परीक्षाओं में चाणक्य के छात्र और उत्तम परिणाम देंगे।