Search
Close this search box.

पर्यावरण दिवस 5 जून को गेयटी थिएटर शिमला में पाठशाला को मिला सम्मान

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   भू प्रबंधन श्रेणी में राज्य स्तरीय पर्यावरण दिवस 5 जून को गेयटी थिएटर शिमला में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट नई दिल्ली तथा पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग शिमला द्वारा आयोजित समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं को मुख्यमंत्री रोलिंग ट्राफी मिली ।

रा० व० मा० पाठशाला डिडवीं को मिली मुख्यमंत्री रोलिंग ट्रॉफी

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष  प्रबोध सक्सेना थे तथा अन्य अधिकारी वर्ग उपस्थित रहे।पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग शिमला के ग्रीन कॉर्प के कोऑर्डिनेटर रवि शर्मा द्वारा यह जानकारी स्थानीय पाठशाला को दी गई है कि सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट नाम दिल्ली द्वारा करवाए गए सर्वे में राज्य स्तर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं द्वारा किए गए ग्रीन स्कूल प्रोग्राम ऑडिट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर भू प्रबंधन श्रेणी में इस वर्ष 5 जून को मुख्यमंत्री रोलिंग ट्रॉफी से विद्यालय को सम्मानित किया गया ।

 

इस उपलब्धि के लिए उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर अशोक कुमार ने विद्यालय की प्रधानाचार्या शैली शर्मा, इको क्लब प्रभारी पूर्णिमा कुमारी छात्रों, स्कूल प्रबंधन समिति, पंचायत प्रधान, सभी शिक्षकों और गैर शिक्षक वर्गों को हार्दिक बधाई दी।

 

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने भी स्कूल को उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय निरंतर पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों, कार्यशालाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेता आ रहा है ।

 

विद्यालय में एक सुव्यवस्थित हर्बल गार्डन , बोटैनिकल गार्डन तथा किचन गार्डन भी है। इसमें विभिन्न प्रकार के औषधीय ,सजावटी फूल तथा फलों के पौधे लगाए गए हैं। जिनका संरक्षण विद्यालय के बच्चे और ईको क्लब सदस्य तथा स्वयंसेवी संस्था के सदस्य निरंतर करते आ रहे हैं ।स्कूल में शिक्षा विभाग के निर्देशों द्वारा न्यूट्रीशन गार्डन और फ्रूट गार्डन भी बोटैनिकल गार्डन की भूमि तथा बंजर भूमि में तैयार किया जा रहा है ।

 

इसके साथ ही विद्यालय में ड्रिप तंत्र सिस्टम नन्हे छात्रों द्वारा लगाए जा रहे हैं। यह सारी गतिविधियां उपलब्धता ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के तहत हर वर्ष करते हैं ताकि वह विद्यालय भूमि का सही प्रबंधन तथा प्रयोग कर सके और विद्यालय की जैव विविधता का संरक्षण कर सके। विद्यालय ग्रीन स्कूल प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर पूर्णिमा ने बताया कि इस उपलब्धि का मुख्य श्रेय साइंस एंड एनवायरमेंट नई दिल्ली की डायरेक्टर सुनीता नारायण तथा उनकी टीम के सदस्य नीरज कुमार तथा तुषिता रावत को दिया जाता है जिनके मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र लैंड टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर सके हैं। विद्यालय के इको क्लब के सतत प्रयासों से ही विद्यालय को आज राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ ।