Search
Close this search box.

प्रेम कौशल बोले, साढ़े तीन साल में पूरे होंगे जनता से किए वादे

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो वादे जनता से पूरे किए थे उसे पूरा किया जा रहा है। जो कमिटमेंट मुख्यमंत्री ने यहां की जनता से की हैl

उसे अगले साढ़े तीन साल में पूरा किया जाएगा। हमीरपुर में गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल की जनता सौभाग्यशाली है जिसे ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जिनमें करुणा है, जरूरतमंदों की आवाज को जो सुनते हैं। कांग्रेस पार्टी ने छह में से चार उपचुनाव जीतकर अहंकार और बेईमानी की राजनीति करने वालों को कड़ा जवाब दिया है।

 

साथ हीहिमाचल की जनता ने ऐसी राजनीति करने वालों के मुंह पर अपने वोट का तमाचा मारा है। पार्टी छह की छह सीटें भी जीत जाती लेकिन यहां टिकट आबंटन में थोड़ी सी देरी हो गई। फिर भी जिन्होंने हिमाचल की जनता का विश्वास तोड़ा था, लोगों का विश्वास बेचा था और सरकार को गिराने का नाकाम प्रयास किया उन्हें जनता ने सबक सिखाया है। नेता प्रतिपक्ष और देश के प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की बात करते हैं जो कि बेहद ही शर्मनाक है।