हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- गुरुकुल पब्लिक स्कूल गांधी चौक में हर वर्ष की भांति बसंत पंचमी का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यह त्योहार प्रतिवर्ष माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।जिसमें संस्कृत अध्यापिका वृंदा शर्मा ने विद्यालय के छात्रों को विद्या की देवी मां सरस्वती के जन्मोत्सव के महत्व को बताया।
इसी दौरान छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना का सामूहिक रूप से गायन किया गया।तत्पश्चात गुरुकुल विद्यालय की प्रधानाचार्या रेणु ठाकुर जी व अन्य अध्यापकों ने विधि- विधान से माता सरस्वती की पूजा- अर्चना की। विद्यालय प्रधानाचार्या रेणु ठाकुर ने बसंत पंचमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Post Views: 62