Search
Close this search box.

एक्शन में सुजानपुर का कैप्टन, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर एमएलए रणजीत सिंह ने लिया जायजा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  सुजानपुर का कैप्टन रणजीत सिंह एक्शन में दिखना शुरू हो गए हैं। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल आपूर्ति जैसी बेसिक सुविधाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एडमिट लोगों का कुशलक्षेम पूछा तथा डॉक्टर को मरीजों की उचित देखभाल करने के लिए दिशा निर्देश दिए।

कैप्टन रणजीत ने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के काफी मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में उनका दायित्व बनता है कि मरीजों को बेहतर चिकतिसा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जाएं।