हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने शनिवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हिमाचल वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अपना विश्वास जताया है एवं लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर मोदी मैजिक का प्रमाण प्रदेश की जनता ने दिया है।
केंद्र में लगातार तीसरी बार बनी मोदी सरकार, रविवार शपथ ग्रहण करेंगे पी.एम. मोदी
उन्होंने कहा कि केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है जिसमें 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को सराहते रहते हुए अपना बहुमूल्य समर्थन दिया है। साथ ही सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की सेवा भावना पर भी विश्वास जताया है।
उन्होंने कहा कि जनता ने अनुराग सिंह ठाकुर को पांचवीं बार फिर से लोकसभा में भेजा है एवं प्रदेश से भी लगातार तीसरी बार चारों सीटों पर कमल खिलाया है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल निश्चित रूप से देश को विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में काम करेगा।
मोदी सरकार ने अपने कार्यकालों में अनेक विकासात्मक योजनाएं लागू की हैं, जिनका लाभ देश की समस्त जनता को मिला है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। इसमें पिछले डेढ़ दशक में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए भी निरंतर प्रयास किए हैं।
इस नेतृत्व में अनेक विकासात्मक योजनाएं शुरू की गईं और कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी लागू की गईं, जिनका लाभ जनता को मिला है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाए हैं। शर्मा ने कहा कि इसी समर्पण और सेवा भावना के कारण जनता ने उन्हें एक बार फिर से चुनकर संसद में भेजा है।
शर्मा ने कहा कि हमारा पूरा विश्वास है कि सांसद अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विकास की नई गाथा अपने इस कार्यकाल में लिखेंगे। भाजपा के नेतृत्व में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और जनता की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों की सफलता जनता के विश्वास और समर्थन का प्रतीक है।
अनुराग ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं और मोदी के नेतृत्व में देश और क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। देशराज शर्मा ने कहा कि जनता ने जो समर्थन और विश्वास जताया है, उसका सम्मान करते हुए मोदी भी हिमाचल प्रदेश का पूरा मान-सम्मान रखेंगे, यह तय है।
Post Views: 189