शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक 6 से 9 जून तक सूरत, गुजरात में संपन्न हुई। जिसमें देश भर से 368 राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्यों ने भाग लिया बैठक के पहले दिन नागरिक सत्कार समारोह का आयोजन किया गया जिससे देश के सभी प्रदेश के लोगों को गुजरात की संस्कृति से रूबरू करवाया जा सके इस सांस्कृतिक समारोह में सुप्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक सूरत में संपन्न हुई
बैठक में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित पांच प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें वर्तमान समय में राष्ट्र का परिदृशय, शैक्षिक परिदृशय व , पर्यावरण , और वर्तमान समय में देश की नई सरकार से अपेक्षाएं इन सभी विषय पर खुलकर चर्चा की गई, देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों की प्रवेश परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र की गोपनीयता भंग (Paper Leak) करना एवं संस्थागत अनियमितता, कुप्रबंधन तथा परीक्षाओं में कदाचार की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक है।
परीक्षा तिथि से पूर्व छात्रों व अभ्यर्थियों को प्रश्न संग्रह दिए जाने से परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता और निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है । कुछ शिक्षा माफिया द्वारा प्रश्नपत्र की गोपनीयता भंग करने के साथ-साथ परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की जगह अन्य किसी व्यक्ति को बैठा कर भी कदाचार की घटनाओं को षड्यंत्रपूर्वक अंजाम दिया जा रहा है। कुछ राज्यों में राज्य विश्वविद्यालय या उनसे संबंधित महाविद्यालयों की परीक्षा पद्धति में बार बार बदलाव करने से भी कुप्रबंधन की घटनाएं सामने आई है।
विगत वर्षों में केंद्र एवं राज्यों के विभिन्न शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लगभग 44 प्रश्नपत्र, उच्च शिक्षण संस्थानों (राज्य एवम् केंद्र सहित) के प्रवेश परीक्षा के लगभग 21, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के 5 सहित 93 प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र की गोपनीयता भंग करने की घटना प्रकाश में आई है। साथ ही कतिपय मूल्यांकनकर्ता द्वारा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के प्रति उदासीनता और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार भी चिंतनीय है। फलस्वरूप कड़ी मेहनत कर रहे विद्यार्थियों की शिक्षा, जीवन एवं उनके परिवार के मनोबल तथा रोजगार की संभावनाओं पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। जिस कारण परीक्षार्थियों में अविश्वास और असंतोष व्याप्त हो रहा है।
वहीं शिक्षा की गुणवत्ता को निरंतर बनाएं रखने हेतु संस्थागत निरीक्षण व मूल्यांकन करने वाले राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC), राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NBA) एवं राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) जैसी संस्थाओं की त्रुटिपूर्ण कार्यप्रणाली से उत्पन्न परिणाम में भ्रष्टाचार, अदक्षता एवं अव्यवहारिकता की दुर्गंध आती है।
बैठक में नवीन संगठनात्मक घोषणाएं भी की गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के निर्वतमान संगठन मंत्री श्री गौरव अत्री को उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया, वहीं धनदेव ठाकुर को अभाविप हिमाचल के प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेवारी सौंपी गई।