हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में पौष्टिक टिफिन स्पर्धा में बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। युवा पीढ़ी को फास्ट फूड की लत छुड़ाने और पारम्परिक पहाड़ी व्यजनों का महत्त्व बताने के उद्देश्य से द मैग्नेट पब्लिक स्कूल में पौष्टिक आहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कक्षा पहली से बारहवीं के सभी बच्चे इस प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए। सभी बच्चे अपने टिफिन पौष्टिक आहार से सजाकर लाए थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने स्कूल के सभी बच्चों के टिफिन का निरीक्षण किया और बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में कई बातें बताई।
Post Views: 334