Search
Close this search box.

माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली हिमाचल की पहली महिला बनी रमा ठाकुर घर पहुंचने पर किया गया गर्मजोशी के साथ स्वागत

सोलन/विवेकानंद वशिष्ठ :-  एवरेस्टर रमा ठाकुर अपनी जन्मभूमि ग्राम ठेठो जिला सोलन आई, जहां घरवालों, परिजनों और ठेठो महिला मंडल ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया । रमा ठाकुर ने 23 मई 2024 सुबह करीब 4.22am पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया।

 

रमा हिमाचल की पहली महिला है जि 30+ की उमर में माउंट एवरेस्ट फतह किया है।
बता दें कि रमा ठेठो गांव के छोटे से किसान की बेटी है, उनके पिता श्री दिला राम ठाकुर का कहना है की 30 साल पहले जब वो तीसरी बेटी के पिता बने थे तो लोगो का जो व्यवहार था वो उन्हे आज भी महसूस हुआ , सोचने लायक बात है जहा पूरी दुनिया रमा का स्वागत कर रही है

रमा का कहना है की बेटी के लिए यही मुश्किल है जब परिवार साथ दे तो समाज साथ नही देता , और यही उसका उद्देश्य है की हमारे गांव हमारे जिले की लड़कियों के हिम्मत मिले उससे प्रेरणा मिले और वो रोके न।