Search
Close this search box.

स्कूल प्रबंधन समिति की नई बैठक का गठन

हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ:-  राजकीय उच्च विद्यालय चौकी जम्बाला में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक पुष्पा ठाकुर स्कूल मुख्याध्यापिका की अध्यक्षता में संपन्न हुई! जिसमें पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया !

 

चुनाव में  सपना कुमारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ! इसके आलावा  राम चन्द , उमेश दत्त,माला देवी, मनु देवी, कर्मों देवी, पुष्पा देवी को एसएमसी सदस्य मनोनीत किया गया ! इसमें स्थानीय स्कूल के अध्यापक केशव चौहान, सोनू,अनुज दता, अंजना कुमारी भी उपस्थित रहेl