हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदा से बचाव एवं प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के अभ्यास के लिए 14 जून को जिला हमीरपुर में भी मैगा मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के तकनीकी सहयोग से आयोजित की जा रही इस मैगा मॉक एक्सरसाइज की रूपरेखा तय करने के लिए बुधवार को टेबल टॉप एक्सरसाइज की गई, जिसमें आपदा प्रबंधन से संबंधित जिला के प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
टेबल टॉप एक्सरसाइज के दौरान एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसैन, एसडीएमए के सीईओ एवं मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, निदेशक एवं विशेष सचिव डीसी राणा और एनडीएमए के सीनियर कंसल्टेंट मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सुधीर बहल ने वर्चुअल माध्यम से मैगा मॉक एक्सरसाइज के बारे में जिला के अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी।
टेबल टॉप एक्सरसाइज के बाद उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके मैगा मॉक एक्सरसाइज की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए जिला स्तर पर डीडीएमए के माध्यम से इंसीडेंस रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) यानि घटना प्रतिक्रिया प्रणाली विकसित की गई है तथा जिला एवं उपमंडल स्तर पर आपदा प्रबंधन प्लान भी बनाए गए हैं। आईआरएस और आपदा प्रबंधन प्लान की क्षमता एवं प्रभाव के आकलन तथा इसे अपडेट करने के लिए समय-समय पर मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जाती हैं। इसी कड़ी में 14 जून को सुबह 9 बजे से आयोजित की जाने वाली मैगा मॉक एक्सरसाइज के दौरान जिला के पांचों उपमंडलों में बाढ़ और भूस्खलन से बचाव एवं प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का अभ्यास किया जाएगा। अमरजीत सिंह ने बताया कि इस कार्य को एक सुनियोजित एवं प्रभावी ढंग से अंजाम देने के लिए प्रत्येक उपमंडल में स्टेजिंग एरिया स्थापित किया जाएगा और वहीं से सभी संसाधनों का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने बताया हमीरपुर उपमंडल में दोसड़का के पुलिस मैदान में स्टेजिंग एरिया स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार सुजानपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में, भोरंज उपमंडल के जाहू में, बड़सर उपमंडल में राजकीय महाविद्यालय बड़सर और नादौन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौना के मैदान में स्टेजिंग एरिया बनाया जाएगा। इसके अलावा सभी स्कूलों में भी मॉक एक्सरसाइज की जाएगी।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम और आपदा प्रबंधन से संबंधित अन्य सभी अधिकारियों को मैगा मॉक एक्सरसाइज के लिए आवश्यक प्रबंध करने तथा इसे पूरी गंभीरता के साथ अंजाम देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसपी भगत सिंह, डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज के अतिरिक्त निदेशक जितेंद्र सांजटा, जिला के सभी उपमंडलों के एसडीएम और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।